` घूस ले रहा था चकबंदी अधिकारी, विजिलेंस ने पकड़ा

घूस ले रहा था चकबंदी अधिकारी, विजिलेंस ने पकड़ा

JAI VEER SINGH CHAHAUN share via Whatsapp

इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । काशीपुर में गुरुवार को सहायक चकबंदी अधिकारी जयवीर सिंह चौहान को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया। ग्राम ढकियाकला के पूर्व प्रधान दविंदर सिंह के हाथों रूपये देते जयवीर सिंह धरे गए। दविंदर सिंह के मुताबिक़ उनकी दादी ने कुछ जमीन परिवार के नाम वसीयत की थी। इसी को दाखिल कराने के लिए देवेन्द्र ने कई बार सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाए, मगर अधिकारी कोई न कोई बहाना बताकर दाखिल करने से मना कर दिया। शुरू में दविंदर से 50 हज़ार रूपए की मांग की इनके द्वारा रूपए देने से मना करने पर बाद में 15 हज़ार पर चौहान मान गया. इससे आजिज आकर देवेन्द्र ने एसपी विजिलेंस हल्द्वानी से शिकायत की। इस पर इंस्पेक्टर विजिलेंस अरविन्द सिंह डंगवाल ने गुरुवार को करीब 11 बजे यहां कार्यालय में चौहान को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद विजिलेंस टीम जयवीर सिंह चौहान को अपने साथ हल्द्वानी ले गयी

JAI VEER SINGH CHAHAUN

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post