` चंद रुपये की खातिर रिश्तेदारों ने कर दिया दो का खून
Latest News


चंद रुपये की खातिर रिश्तेदारों ने कर दिया दो का खून

Fore money two persons killed in bagpat share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बागपत। पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी में चली गोलियों से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं।  छपरौली निवासी सुनील (54) अपने बेटे नितिन और अंकित के साथ निरपुड़ा गांव अपने साढू नरेश के घर गया था। उसके साथ पड़ोस के गांव नांगल निवासी रिश्तेदार नीरज, प्रमोद और एक अन्य व्यक्ति भी था। बताया जाता है कि नरेश और सुनील ने साझे में निरपुड़ा में पशु डेयरी खोली थी। कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच हिसाब के लेनदेन को लेकर बैठक तय की गई थी। दोपहर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी, सुनील अपने 5 लाख रुपए नरेश पर बकाया बता रहा था।  इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद नरेश और उसके बेटों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली चलते ही मौके पर हडक़ंप मच गया। गोली लगने से सुनील और उसके बेटे नितिन (25) की मौत हो गई। सूचना पर एएसपी और दोघट पुलिस छपरौली पहुंची। किसी तरह समझा-बुझा कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतक पक्ष की ओर से नरेश और उसके दो बेटों को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी, लेकिन आरोपी घर से फरार मिले।

Fore money two persons killed in bagpat

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी