` चरण स्पर्श कर करें सकारात्मक गुणों का समावेश
Latest News


चरण स्पर्श कर करें सकारात्मक गुणों का समावेश

The inclusion of positive qualities Step Touch share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: चरण स्पर्श करना परंपरा ही नहीं, बल्कि आदर का स्वरूप है। मनोवैज्ञानिकों का मत है कि चरण स्पर्श करने से लक्ष्य को पाने का बल मिलता है लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि केवल उन्हीं के चरण स्पर्श करना चाहिए, जिनके आचरण ठीक हों, क्योंकि चरण और आचरण के बीच भी सीधा संबंध है। चरण स्पर्श करने से उस व्यक्ति के सकारात्मक गुणों का समावेश हमारे अंदर होता है। यदि व्यक्ति का आचरण खराब है तो नकारात्मक ऊर्जा का समावेश भी हो सकता है। दरअसल, चरण स्पर्श करना एक तरह का व्यायाम है। पैर स्पर्श करने से शारीरिक कसरत होती है। जब हम पैर स्पर्श करने के लिए झुकते हैं तो शरीर का लचीलापन भी बना रहता है। और हमारे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है। जो मस्तिष्क की मांस-पेशियों के लिए बेहतर माना जाता है। चरण स्पर्श तीन तरीके से किया जाता है। पहला झुककर पैरा स्पर्श करना। दूसरा तरीका है घुटने के बल बैठकर पैर स्पर्श करना और तीसरा तरीका है साष्टांग प्रणाम करना यानी सर, सीना, नाक और मस्तक को झुकाकर प्रणाम करना। यह प्रक्रिया सूर्य नमस्कार के समय अमूमन की जाती है।

The inclusion of positive qualities Step Touch

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी