बीजिंग: भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में बाहर हो गए। रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनियल नेस्टर को स्पेन की राफेल नडाल और पाब्लो कारेनो की जोड़ी ने 6-7, 4-6 से हराकर बाहर कर दिया। इसके अलावा टूर्नामेंट में सोमवार को हुए एक अन्य मुकाबले में पेस और उनके जोड़ीदार जर्मनी के आंद्रे बेगेमैन ने अमेरिका के जैक सॉक और ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक को कड़ा संघर्ष कराया, लेकिन उन्हें हार मिली। सॉक-टॉमिक ने यह मैच डेढ़ घंटे में 3-6, 7-5, 10-7 से हराया। इस हार के साथ ही पेस और बोपन्ना का चीन ओपन का सफर पूरा हो गया।