` चाचा ने फिर दिया झटका, अखिलेश के करीबी सपा कार्यकारिणी से भी बाहर
Latest News


चाचा ने फिर दिया झटका, अखिलेश के करीबी सपा कार्यकारिणी से भी बाहर

Akhilesh's nearest out to party executive share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी की 99 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी टीम का एलान किया। इसमें सीएम अखिलेश यादव के करीबियों को बाहर कर दिया गया है। साथ ही अपने चहेतों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यही नहीं, अखिलेश यादव को भी विशेष आमंत्रित सदस्यों में जगह नहीं दी गई है। इसमें पूर्वांचल को सबसे ज्यादा और फिर पश्चिमी यूपी के पदाधिकारियों को ज्यादा तवज्जो दी गई है। इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। बुलंदशहर के रहने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री किरन पाल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। वर्तमान में कैबिनेट मंत्री और शिवपाल यादव के खास माने जाने वाले पूर्वांचल के ओम प्रकाश सिंह को महामंत्री बनाया गया गया है। पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय राज किशोर मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश सचिवों में प्रवक्ता दीपक मिश्रा को भी पद दिया गया है, दीपक आज़मगढ़ के रहने वाले हैं। कहा जाता है कि दीपक मिश्रा शिवपाल यादव के थिंक टैंक के रूप में काम करते हैं। रंजना सिंह को सचिव बनाया गया है। बलिया के रहने वाले मंत्री नारद राय को प्रदेश सदस्य बनाया गया है। शामली के रहने वाले प्रो. यशपाल सिंह गुर्जर को भी सदस्य बनाया गया है। एमएलसी एसआरएस यादव का कद कम करके उन्हें भी सदस्य के रूप मे समायोजित करने की कोशिश की गई है। मुलायम सिंह के करीबी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। आजमगढ़ से आने मंत्री बलराम यादव को भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। मंत्री अरविंद सिंह गोप का कद घटाकर विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।  मंत्री अहमद हसन को भी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

Akhilesh's nearest out to party executive

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी