` चाबी गुम हो जाए तो घबराइए मत, सेल्फी से खुलेगी आपकी कार

चाबी गुम हो जाए तो घबराइए मत, सेल्फी से खुलेगी आपकी कार

if u loss the key selfy will open the car share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: जैगुआर लैंड रोवनर ने ऐसी तकनीक का विकास किया है जिसके तहत कार आपका चेहरा पहचान कर खुद अनलॉक हो जाएगी। यानी एक सेल्फी और आपकी कार स्टार्ट। इस तकनीक को कार की चाबी खोने की स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। तकनीक के तहत कार की विंडो के नीचे कैमरे लगे होंगे। ये कैमरे पास आने वाले शख्स की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लेंगे। अगर आपकी कार है तो कंप्यूटर के जरिए पहचान करके कार अनलॉक हो जाएगी और इसके दरवाजे खुल जाएंगे। इस तकनीक से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो अक्सर चाबी भूल जाते हैं और ढूंढते रहते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस तकनीक के लिए पेटेंट का आवेदन किया है जहां से इसका खुलासा हुआ है। पेटेंट में लिखा है. व्हीकल का यूजर का रेजिस्ट्रेशन होगा जिसके लिए स्टिल इमेज और उनके जेस्चर रिकॉर्ड करने होंगे जैसे ही वो कार के पास पहुंचेंगे।  

if u loss the key selfy will open the car

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post