` चार करोड़ लोगों को झटका, पीएफ पर ब्याज घटाने की तैयारी

चार करोड़ लोगों को झटका, पीएफ पर ब्याज घटाने की तैयारी

epfo share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि के खाताधारकों को झटका देने की तैयारी कर ली गई है। ये झटका ईपीएफओ के चार करोड़ से अधिक अंशधारकों को लगेगा। चालू वित्त वर्ष में अपनी पीएफ जमा पर 8.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल सकता है। साल 2015-16 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 8.8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया। वहीं वित्त मंत्रालय ने 8.7 प्रतिशत ब्याज दर की पुष्टि की। दरअसल फाइनांस मिनिस्ट्री और लेबर मिनिस्ट्री ईपीएफ पर 8.6 प्रतिशत ब्याज दर रखने पर सहमत हैं। क्वार्टर्ली रिव्यू में इनकम प्रोजेक्शन कम रहने के बाद इंटरेस्ट कम रखने की कवायद चल रही है। अगर पीएफ पर ब्याज दर घटती है तो इससे कर्मचारी संगठनों की नाराजगी सरकार को झेलनी पड़ सकती है। बीती दिनों भी कर्मचारी और मजदूर संगठनों ने कई मसलों पर देशव्यापी बंद का आह्वान किया। बताया जाता है कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के इस सुझाव पर अपनी सहमति जता दी कि ब्याज दर उतना ही तय किया जाए जिसका भुगतान खुद ईपीएफओ अपने संसाधनों की बदौलत करने में सक्षम हो
epfo

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post