` चार चक्र की होगी मोदी की सुरक्षा
Latest News


चार चक्र की होगी मोदी की सुरक्षा

Four tear security arrangement for Modi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को ऐशबाग रामलीला का मंचन देखने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी सरकार ने आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश को सौंपी है। शनिवार को आईजी ने कमिश्नर, डीएम, एसपीजी के अधिकारियों, डीआईजी, एसएसपी, नगर आयुक्त और मेयर के साथ मीटिंग की। मोदी की सुरक्षा के लिए 4 जोन और 10 सेक्टर बनाए हैं। हर जोन में एक एसपी और 2 डिप्टी एसपी तैनात रहेंगे। मोदी का सुरक्षा घेरा चार चक्र का होगा। पहले चक्र की सुरक्षा एसपीजी के हाथ होगी। मोदी 11 अक्टूबर को एक घंटे तक रहेंगे रामलीला मैदान में रहेंगे। वह हवाई जहाज से शाम 5.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सडक़ मार्ग से रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यहां राम दरबार की आरती करेंगे और मंचन देखेंगे। इसके अलावा जनता को संबोधित भी करेंगे। मैदान में लोगों को 4.30 बजे तक ही इंट्री मिलेगी। बाहर मौजूद लोगों के लिए लाइव कवरेज देखने के लिए 35 एलईडी वैन लगाई जाएगी।

Four tear security arrangement for Modi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी