` चार दिन में साईं बाबा के श्रद्धालुओं ने चढ़ाए चार करोड़ रुपए

चार दिन में साईं बाबा के श्रद्धालुओं ने चढ़ाए चार करोड़ रुपए

Sai Baba's devotees offered in four days forty million rupees share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, शिरडी: चार दिवसीय दशहरा त्योहार के दौरान श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को चार करोड़ रुपए से अधिक का दान मिला है। ये दान साईं बाबा के श्रद्धालुओंं की तरफ से दिया गया। विभिन्न नकदी बक्सों और ट्रस्ट के ऑनलाइन काउंटर पर 4.43 करोड़ रुपए एकत्रित हुए। इस बारे में ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे बताते हैं कि इस दौरान कम से कम तीन लाख श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 1.93 करोड़ रुपए नकदी बक्सों से, 93.86 लाख रुपए एसएसएसटी के नकदी काउंटरों पर दान दिए गए जबकि 26.25 लाख रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए। ट्रस्ट को विश्व के 17 देशों से 7.22 लाख रुपए प्राप्त हुए। आस्ट्रेलिया के एक प्रवासी भारतीय ने 748 ग्राम सोने का एक मुकुट चढ़ाया।

Sai Baba's devotees offered in four days forty million rupees

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post