` चिकन बकेट भरा न होने पर केएफसी पर ठोंका सवा सौ करोड़ का दावा

चिकन बकेट भरा न होने पर केएफसी पर ठोंका सवा सौ करोड़ का दावा

KFC chicken bucket filled is not nailed to the claims of twenty billion share via Whatsapp

न्यूयॉर्क: चिकन बकेट्स पूरा न भरे होने के कारण एक महिला ने केएफसी पर 13० करोड़ का दावा ठोंका है। एन्ना वुट्र्जबर्गर (64) का आरोप है कि कंपनी विज्ञापनों में तो फैमिली बकेट पूरा भरा हुआ दिखाती है लेकिन उसने बीस डॉलर का जो चिकन बकेट्स खरीदे वे पूरे भरे हुए नहीं थे। एन्ना ने कहा कि विज्ञापन में बताते हैं कि यह बकेट पूरे परिवार की भूख मिटाएगा व वे चिकन से बकेट को पूरा भरा हुआ बताते हैं लेकिन यहां तो बकेट आधा भरा हुआ था। यह झूठा विज्ञापन है। महिला ने बताया कि इस विज्ञापन को लेकर जब केएफसी हेडक्वॉर्टर्स पर फोन किया तो आगे से उससे कहा गया कि विज्ञापन में इसलिए बकेट को पूरा भरा जाता है ताकि लोग चिकन को देख पाएं। फिर एन्ना ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर आप लोगों को चिकन दिखाना चाहते हैं तो उसे डिश में रखें।

KFC chicken bucket filled is not nailed to the claims of twenty billion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post