`
चिकन की जाली ब्रैंडिंग पैकिंग का मामला आया सामने

चिकन की जाली ब्रैंडिंग पैकिंग का मामला आया सामने

After Vegans Time for Non-vegetarians to be on Guard-Pannu share via Whatsapp

After Vegans Time for Non-vegetarians to be on Guard-Pannu

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
फूड सेफ्टी टीम कपूरथला ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बोनलैस चिकन की जाली पैकिंग का पर्दाफाश किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते फूड सेफ्टी कमिशनर पंजाब श्री के.एस.पन्नूं ने बताया कि आज सुबह डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों और फूड सेफ्टी टीम कपूरथला द्वारा लगाए गए एक नाके के दौरान वाहन नंबर पी.बी.02-सी.आर. 3834 को जांच के लिए रोका। यह वाहन परफेक्ट पोल्ट्री प्रोडक्ट्स लि. अजनाला रोड अमृतसर से फ्रोजन पोल्ट्री प्रोडक्ट ‘चिकन ब्रैस्ट बोनलैस’ लेकर जा रहा था जिसको ढिल्लवां के नज़दीक रोका गया। यह 2 किलोग्राम चिकन पोलीथीन में पैक किया हुआ था जिसका कुल वजऩ 1740 किलोग्राम था और इसकी पैकिंग और मैनूफैक्चिरिंग मीट मास्टर्ज़, बाबा दीप सिंह नगर, गाँव दुगरी लुधियाना के नाम के ठप्पे लगाकर की गई थी। उन्होंने बताया कि अगली जांच में यह भी सामने आया है कि इस पैक्ड फ्रोजन मीट के बिल में खरीददार भी मीट मास्टर्ज़, बाबा दीप सिंह नगर, गाँव दुगरी लुधियाना को ही दिखाया गया है जिस कारण जांच टीम यह जांचने के लिए प्रेरित हुई कि बिल पर बेचने वाले की जगह खरीददार का नाम कैसे है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें कुछ घपला है जिसके द्वारा उपभोक्ता को मूर्ख बनाया जा रहा है। पन्नूं ने कहा कि इस घटना ने एक बात तो साफ़ कर दी है कि घी और तेल की फर्जी ब्रैंडिंग के अलावा मीट की भी फर्जी ब्रैंडिंग हो रही है जिसके और अधिक जांच की आवश्यकता है। 

After Vegans Time for Non-vegetarians to be on Guard-Pannu

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post