` चिटफंड घोटाला, सीबीआई ने टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से की पूछताछ

चिटफंड घोटाला, सीबीआई ने टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से की पूछताछ

Chit fund scam, CBI inquiries from TMC MP Sudip Bandyopadhyay share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: लोकसभा सांसद और तणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय आज सीबीआई कायार्लय पहुंचे जहां उनसे रोज वैली चिट फंड घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई। इस मामले में सीबीआई की टीमें सुदीप बांदोपाध्याय से पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस जारी किया था। पहले के दो नोटिसों का तृणमूल सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था। सीबीआई के नोटिस पर सुदीप बांदोपाध्याय ने कहा, मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों नोटिस भेजा जा रहा है। यहीं जानने के लिए मैं आया हूं। इसी मामले में टीएमसी के एक अन्य सांसद तपस पाल से पिछले हफ्ते पूछताछ हुई थी। टीएमसी ने सीबीआई की कार्रवाई में अचानक आई तेजी के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है और कहा कि ये बदले की कार्रवाई है। टीएमसी का कहना है कि नोटबंदी के खिलाफ टीएमसी के अभियान के बदले ये कार्रवाई की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई करोड़ों रुपये के चिट फंड घोटाले की जांच कर रही है। इससे पहले टीएमसी के ही एक और सांसद कुणाल घोष और श्रींजॉय बोस और राज्य सरकार में मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार भी किया गया था।

Chit fund scam, CBI inquiries from TMC MP Sudip Bandyopadhyay

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post