इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: चिट फंड घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए टीएमसी सांसद और एक्टर तापस पाल को शनिवार को भुवनेश्वर स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। सीबीआई ने इससे पहले तापस पाल और एक अन्य टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। चिटफंड का काम करने वाली रोज वैली कंपनी पर पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा समेत कई राज्यों के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है। तापस पाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने ओहदे का इस्तेमाल रोज वैली कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली चिट फंड घोटाला मामले में मनी लॉड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए 1,250 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी, जिसमें आठ होटल और एक रॉल्स रॉयस कार शामिल थी। दरअसल टीएमसी सांसद तापस पाल को तीन दिन पहले ही पूछताछ के लिए समन भेजा गया था उसके बाद शुक्रवार की सुबह ही सीबीआई के द्वारा टीएमसी सांसद की 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी। सीबीआई उनके सवालों से संतुष्ट नहीं हुई इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इस कार्रवाई को बदले की भावना करार दिया है।