` चिन्मय जी की याद में केक पर जलाईं 72,585 मोमबत्तियां

चिन्मय जी की याद में केक पर जलाईं 72,585 मोमबत्तियां

72 585 candles burnt on the cake in memory of Chinmay G share via Whatsapp

न्यूयार्क : दिवंगत भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री चिन्मय की 85वीं जयंती पर अमेरिका में जन्मदिन के एक केक पर 72,585 मोमबत्तियां जलाई गईं। इतनी संख्या में मोमबत्तियां जलाकर नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया गया। चिन्मय कुमार घोष को ने 1964 में न्यूयार्क सिटी आने के बाद पश्चिमी देशों को ध्यान की शिक्षा दी। सौ लोगों की एक टीम ने न्यूयार्क के श्री चिन्मय केंद्र में केक बनाया और मोमबत्तियां लगाईं, जिन्हें साठ ब्लोटॉर्च की मदद से जलाया गया। रिकॉर्ड बनाने के लिए 80.5 फुट लंबा और दो फुट चौड़ा आयताकार केक बनाया गया था। इतनी सारी मोमबत्तियों को परंपरागत तरीके से बुझाना मुमकिन नहीं था, इसलिए उन्हें कार्बनडाई ऑक्साइड अग्निशमन यंत्रों की मदद से बुझाया गया। 

72 585 candles burnt on the cake in memory of Chinmay G

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post