` चिली के जंगलों में आग, 1000 घर जलकर खाक
Latest News


चिली के जंगलों में आग, 1000 घर जलकर खाक

Chile forest fire in 1000 destroyed house share via Whatsapp

सैनटियागोः चिली के जंगलों में लगी अब तक की सबसे भयानक आग में सैंटा आेल्गा शहर जलकर खाक हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई है। यह आग नवंबर से लगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चिली की राजधानी से 360 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस शहर में डाकघर,एक प्ले स्कूल और करीब एक हजार मकान जलकर खाक हो गए। जल चुके शहर के अवशेषों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। करीब छह हजार निवासी शहर सुरक्षित रूप से शहर छोड़कर जा चुके हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पड़ोसी तटीय शहर कॉन्स्टीट्यूशियन के मेयर कार्लोस वैलेंजुएला ने कहा,‘‘यह डर की अत्यधिक गंभीर स्थिति,कभी ना खत्म होने वाला एक बुरा सपना है। सब कुछ जल गया है।’’
कॉन्सेप्सियन प्रांत की गवर्नर एंड्रिया मुनोज ने कल बताया कि सैंटा आेल्गा से करीब 140 किलोमीटर दक्षिण में आग में जल चुके एक मकान से एक अन्य शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बाद में बताया कि पानी के एक टैंकर के पलट जाने से एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गई। आग को काबू करने में लगे दर्जनों दमकलकर्मियों ने एक परिवार को बचाने के दौरान मारे गए अपने एक सहयोगी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। दो पुलिस अधिकारियों की भी कल मौत हो गई। तेजी से फैल रही आग में करीब 3,85,000 एकड़ जंगल जल चुका है। मध्य और दक्षिणी चिली में प्रचण्ड आग लगी हुई है। तेज हवाओं,गर्मी और लंबे समय से पड़े सूखे के कारण आग फैल रही है। आग पर काबू पाने में मदद के लिए अमरीका से बोइंग 747-400 ‘‘सुपर टैंकर’’ चिली पहुंच गया है।

Chile forest fire in 1000 destroyed house

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी