सैनटियागो: दक्षिण अमेरिकी देश चिली में गत दिवस 7.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दक्षिण चिली का पुएर्टो मॉन्ट इस भूकंप का केंद्र रहा। इस भूकंप का केंद्र धरती से करीब 15 किलोमीटर नीचे था। अमेरिका के पुरातात्विक सर्वे के मुताबिक इस भूकंप को करीब 225 किलोमीटर के इलाके में महसूस किया गया। अमेरिका स्थित सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चिली में आए भूकंप के केंद्र के करीब 1000 किलोमीटर के दायरे में सुनामी आने की चेतावनी जारी की है।