` चीनी माल पर प्रतिबंध को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
Latest News


चीनी माल पर प्रतिबंध को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

Memorandum of the name of the Prime Minister handed over by the Swadeshi Jagran Manch on the ban on Chinese goods. share via Whatsapp

अमेरिका की भांति 'बाय इंडिया एक्ट' बनाए केंद्र सरकार : आरपी सिंह

सामरिक क्षेत्रों में चीनी कंपनियों की उपस्थिति देश की सुरक्षा को खतरा



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिस तरह अमेरिका ने 'बाय अमेरिका एक्ट-1933' बना कर वहां के सरकारी संस्थानों को स्वदेशी माल की खरीद सुनिश्चित की हुई है उसी तरह भारत सरकार भी 'बाय इंडिया एक्ट' बना कर यह यकीनी बनाए कि हर सरकारी स्तर पर भारत में बने माल की ही खरीददारी की जाए। यह विचार स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक आरपी सिंह ने चीनी माल पर प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यक्त किए है। उन्होंने कहा कि हमारे सामरिक क्षेत्रों में चीनी कंपनियों की उपस्थिति व भारतीय कंपनियों के साथ उसकी बढ़ती सह-भागीदारी भी देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है।
प्रधानमंत्री को सौंपे ज्ञापन में स्वदेशी जागरण मंच ने इस बात पर खेद जताया कि अत्यंत घटिया व पर्यावरण दी दृष्टि से खतरनाक होने के बावजूद भारत चीन से तरह-तरह का सामान आयात कर रहा है। इससे हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, टायर, खेल, साईकिल, चमड़ा व उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़े उद्योग खतरे में पड़ चुके हैं। हमारा युवा बेरोजगार होता जा रहा है और कुशल श्रमिक बेकार। चीन से हमारा व्यापार घाटा 52.7 अरब डालर तक पहुंच चुका है जो कुल व्यापार घाटे का 41 प्रतिशत बनता है। चीन हमारी इस सदाश्यता का प्रतिउत्तर शत्रुता से दे रहा है। वह न केवल पाकिस्तान की भारत विरोधी कामों में सहायता करता है बल्कि संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर जैसे आतंकियों का वकील भी बना हुआ है। आरपी सिंह ने कहा कि  भारतीयों द्वारा किए गए चीनी माल के बहिष्कार, केंद्र द्वारा चीनी पटाखों पर लगाए प्रतिबंध, स्टील उद्योग पर लगाई गई 18 प्रतिशत एंटी डंपिंग ड्यूटी आदि कदमों के सकारात्मक परिणाम निकले हैं और अब व्यापार घाटा 2 अरब डालर कम रहने का अनुमान है। समाज द्वारा किए बहिष्कार के चलते चीनी माल की बिक्री पर 30 से 50 प्रतिशत तक असर पड़ा है परंतु अभी इस दिशा में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। अपने ज्ञापन में स्वदेशी जागरण मंच ने मांग की है कि सरकार आयात होने वाली हर वस्तु के मानक तय करे और घटिया सामान के मंगवाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए। विश्व व्यापार संगठन के नियमों से अंतर्गत बहुत से देश इस दिशा में कदम उठा रहे हैं। चीन के साथ रिजनल कांप्रिहेसिव इक्नॉमिक्स पार्टनरशिप सहित किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। चीन की अधिकतर कंपनियां सरकारी हैं और संकटकाल में यह कंपनियां देश के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इन पर प्रतिबंध लगना चाहिए और सामरिक क्षेत्रों में तो इनका प्रवेश वर्जित होना चाहिए। किसी भी सरकारी स्तर पर चीनी कंपनियों को पूंजीनिवेश को प्रोत्साहित करने का प्रयास नहीं होना चाहिए। ज्ञापन देने से पहले स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डीसी दफ्तर के बाहर चीन के उत्पादों, प्रत्यक्ष विदेशी पूंजीनिवेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजय गुलाटी, राजन कुमार, रामगोपाल, अरविंद धूमल, वरिंद्र बंटी, जवाहर सिंह नामधारी, सुमेश लूथरा, पवन खन्ना, मदन लाल, सुरेंद्र आनंद, प्रो. संजीव नंदा, आर्किटेक्ट इरविन दीप, नरेश कुमार, प्रदीप सल्गौत्रा, प्रो. एएल मित्तल, राजिंद्र शिंगारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Memorandum of the name of the Prime Minister handed over by the Swadeshi Jagran Manch on the ban on Chinese goods.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी