` चीन और पाकिस्तान से खतरा नहीं, भारत के अंदर ही बैठे हैं चोर-फारूख अब्दुल्ला
Latest News


चीन और पाकिस्तान से खतरा नहीं, भारत के अंदर ही बैठे हैं चोर-फारूख अब्दुल्ला

the woman who made our national flag a tricolor was a Muslim share via Whatsapp

-बोले,तिरंगे को हमारा राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाली महिला एक मुसलमान थी
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।

नैशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर फारूख अब्दुल्ला ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि चीन या पाकिस्तान से ज्यादा खतरा उन लोगों से है, जो भारत के अंदर बैठे हुए हैं। अब्दुल्ला ने कहा, 'भारत को खतरा नहीं है बाहर से, चीन और पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अंदर चोर बैठा हुआ है जो बेड़ागर्क कर रहा है।' अब्दुल्ला का अप्रत्यक्ष तौर पर इशारा केंद्र सरकार की ओर था। आलोचकों का कहना है कि अब्दुल्ला ऐसा कहकर पाकिस्तान और चीन जैसे उन मुल्कों को क्लीनचिट दे रहे हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। अब्दुल्ला ने ये बातें विपक्ष के एक कार्यक्रम में कहीं, जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जेडीयू लीडर शरद यादव भी मौजूद थे। अब्दुल्ला ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि मैं मुसलमान हूं और फक्र से कहता हूं कि मैं एक हिंदुस्तानी मुसलमान हूं। मुझसे यह पूछा जाए क्या तुम एक हिंदुस्तानी मुसलमान हो? कौन थे वे लोग, जिन लोगों ने भारत की लड़ाई में हिस्सा लिया। क्या वे मुसलमान नहीं थे? जिसने क्विट इंडिया का नारा गांधी के सामने रखा, वो भी बॉम्बे का एक मुसलमान था। जिसने तिरंगे झंडे को हमारा राष्ट्रीय झंडा बनाया, वो औरत भी एक मुसलमान औरत थी।

the woman who made our national flag a tricolor was a Muslim

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी