` चीन की धमकी, कहा-लड़ाई हुई तो 10 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी सेना, मिला जवाब
Latest News


चीन की धमकी, कहा-लड़ाई हुई तो 10 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी सेना, मिला जवाब

China threat, said the fighting took place in Delhi will go up to 10 hours the army, got the answer share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: चीन के एक मीडिया चैनल ने दावा किया कि अगर लड़ाई होगी तो चीनी मोटरयुक्‍त सैनिकों का दस्ता 48 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा। वहीं आगे कहा गया है कि अगर सैनिकों की टुकड़ी को पैराशूट की मदद से भेजा गया तो वे केवल दस घंटे में ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। हालांकि चीन की तरफ से भारत को पहली बार धमकी नहीं दी गई है। इससे पहले भी चीनी मीडिया किसी ना किसी मुद्दे पर भारत के खिलाफ आग उगलता रहा है लेकिन इस बार चीनी मीडिया के इस दावे को ट्विटर पर मुंह की खानी पड़ी। सोशल मीडिया पर अपने तरीके से चीन को ट्रोल किया जा रहा है। एक ट्वीट में लिखा है चीन यह नहीं जानता कि भारत की राजधानी सभी साइड से भारी ट्रैफ‍िक जाम से सुरक्षित है। ट्विटर हैंडल राहील खुर्शिद ने लिखा राव तुला राम फ्लायओवर देखा है? और आउटर रिंग रोड? हा, हा, हा, 48 घंटे केवल तुम्‍हारे सपनों में। नमन ने लिखा बिहार, यूपी और बंगाल की सड़कों के लिए अतिरिक्‍त दस्‍ता लाएं। साथ ही ऑटोवालों से सावधान रहें। वे काफी रैश ड्राइविंग करते हैं। करण जैन का ट्वीट था चीन से भारत में प्रवेश करने के लिए 48 घंटे और दिल्‍ली में प्रवेश करने के अन्‍य 48 घंटे। गिर‍िश अमिताभ ने तो यह तक कह दिया आने दो, कोहली दौड़ा दौड़ा के मारेगा सबको।

China threat, said the fighting took place in Delhi will go up to 10 hours the army, got the answer

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी