` चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पड़ोसी देशों को चेतावनी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पड़ोसी देशों को चेतावनी

Chinese are peace-loving, but we have the confidence to defeat all invasions, says Xi Jinping share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 'दुश्मन' पड़ोसियों को चेतावनी दी है, कि हमारी चीनी जनता बेहद शांतिप्रिय है, पर अगर हमें परेशान किया गया या हमकर किसी भी तरह का हमला हुआ तो हमारी सेना उसे सख्ती से कुचल देगी। शी जिनपिंग ने चीन के साथ चल रही तमाम देशों की तनातनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा और उसकी सेना ‘‘हर हमले’’ को विफल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सेना की पोशाक पहनकर भारत को चेता गए शी जिनपिंग

दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 90 साल पूरे हो चुके हैं। पीएलए में करीब 23 लाख जवान हैं, जो पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं। पीएलए के 90 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शी जिनपिंग ने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति, संगठन या राजनीतिक दल को चीन के किसी भी हिस्से को देश से कभी भी, किसी भी रूप में अलग करने की इजाजत नहीं देंगे। शी की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब चीन और भारत के बीच सिक्किम सेक्टर में गतिरोध चल रहा है। इसके अलावा दक्षिणी चीन सागर में भी कब्जे को लेकर कई देशों के साथ तनातनी चल रही है।

Chinese are peace-loving, but we have the confidence to defeat all invasions, says Xi Jinping

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post