` चीन ने बनाया ऐसा लड़ाकू विमान जो राडार से भी बच निकलने में सक्षम
Latest News


चीन ने बनाया ऐसा लड़ाकू विमान जो राडार से भी बच निकलने में सक्षम

China-made fighter aircraft, which it is also able to evade radar share via Whatsapp

बीजिंग: चीन अपनी ताकत का प्रदर्शन समय समय पर करता रहता है। यहां झुहाई में आयोजित एयरशो में स्टील्थ लड़ाकू विमान चेंगदू जे-20 पेश किया गया और इस विमान ने एक मिनट की फ्लाई-पास्ट भी की। इंटरनेट पर लीक जानकारी में बताया गया कि ये ऐसा खास तरह का लड़ाकू विमान है जोकि लंबी यात्रा के अनुकूल तो है ही साथ ही राडार से भी बच निकलने में सक्षम है। यह विमान 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। बीस मीटर लंबे और साढ़े चार मीटर ऊंचे इस विमान के डैने 13 मीटर के हैं। यह विमान 36 हजार किलोग्राम से ज्यादा वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसमें एक बार में 25 हजार पौंड ईंधन भरा जा सकता है। विमान में एक पायलट के बैठने की जगह है। इससे बड़ी दूरी की आकाश से आकाश में मार करने वाली मिसाइलें छोड़ी जा सकती हैं। चीन एयरशो के जरिये दुनिया को सामरिक के अलावा तकनीकी क्षमता से भी रूबरू कराना चाहता है। रक्षा विश्लेषकों का अनुमान है कि चीन ने हवाई प्रदर्शन के नाम पर अमेरिका को संदेश दिया है कि उसके ये विमान अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 का जवाब हैं।

China-made fighter aircraft, which it is also able to evade radar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी