` चीन में हुए भूस्खलन में करीब 100 लोगों के मलबे में दबने की आशंका

चीन में हुए भूस्खलन में करीब 100 लोगों के मलबे में दबने की आशंका

China's landslide threatens to clutter in nearly 100 people share via Whatsapp

-दी का दो किलोमीटर हिस्सा भी बाधित हो गया
बीजिंग।

चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के एक गांव में आज तड़के हुए भूस्खलन में करीब 100 लोगों के मलबे में दब जाने की आशंका है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने माआेशियान काउंटी के हवाले से बताया कि भूस्खलन में करीब 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके मलबे में करीब 100 लोगों के दबे होने की आशंका है। अबा के तिब्बत एवं छियांग स्वायत्तशासी प्रीफेक्चर के एक पहाड़ पर भूस्खलन हुआ जिसका मलबा नीच शिन्मो गांव पर गिर गया। इससे नदी का दो किलोमीटर हिस्सा भी बाधित हो गया। स्थानीय सरकार ने बड़े पैमाने पर वहां बचाव कार्य शुरू किया है । चीन के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन का खतरा हमेशा बना रहता है, विशेषकर भारी बारिश के दौरान। जनवरी में भी हुबेई प्रांत में एक होटल के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। 

China's landslide threatens to clutter in nearly 100 people

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post