पेइचिंगः चीन में दुनिया की सबसे लंबी बुलेट ट्रेन लाइन का संचालन शुरू हो गया है। शंघाई से कुनमिंग जाने वाली 2 हजार 252 किलोमीटर लंबी यह बुलेट ट्रेन लाइन चीन के 5 प्रांतों जीजियांग, जियांज़ी, हुनान, गुज़ू और यूनन से होकर गुजरेगी।
चाइना रेलवे कॉर्पोरेशन के मुताबिक अभी तक शंघाई से कुनमिंग जाने में 34 घंटे तक का समय लगता था लेकिन इस बुलेट ट्रेन लाइन के शुरू होने के बाद लोग 11 घंटे में यह सफर तय कर सकेंगे। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। चीन में अब तक 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा हाइ स्पीड रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। चीन की सरकार के मुताबिक साल 2030 तक देश में 45 हजार किलोमीटर में हाई-स्पीड रेल लाइन होगी।