` चीन हुआ बेचैन, हिंद महासागर में भारत-अमेरिका-जापान के युद्धाभ्यास पर ध्यान...

चीन हुआ बेचैन, हिंद महासागर में भारत-अमेरिका-जापान के युद्धाभ्यास पर ध्यान...

China remains restless, focus on Indo-US-Japan maneuvers in the Indian Ocean ... share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः चीन के साथ जारी विवाद के बीच सोमवार को हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और जापान ने युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है। इस युद्ध अभ्यास को ऑपरेशन मालाबार नाम दिया गया है। वहीं, तीनों देशों के इस अभ्यास को देखकर चीन बौखला गया है। मालाबार अभ्यास दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा नौसेनिक युद्धाभ्यास है। हालांकि तीनों देशों के बीच हिंद महासागर में होने वाला येअभ्यास वैसे तो हर साल ही होता है। इस अभ्यास की आवाज बीजिंग तक सुनाई देगी। यह अभ्यास 10 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चलेगा। इसमें भारत-अमेरिका-जापान की नौसेना शामिल हैं। वहीं, यह अभ्यास चेन्नई तट से लेकर बंगाल की खाड़ी तक की जाएगी, जिसमें 20 जंगी जहाज, दर्जनों फाइटर जेट्स, 2 सबमरीन, टोही विमान शामिल होंगे।

China remains restless, focus on Indo-US-Japan maneuvers in the Indian Ocean ...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post