` चीन में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की सख्या 41 पहुंची
Latest News


चीन में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की सख्या 41 पहुंची

Death toll due to corona virus in China reaches 41 share via Whatsapp

Death toll due to corona virus in China reaches 41



अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
चीन के हुबेई प्रांत में फैले जानलेवा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के प्रयास चल रहे हैं। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। कोरोना वायरस के 1,287 मामलों की पुष्टि हुई है।  वुहान के बाद अब शियानिंग, शियोगान, एन्शी और जिजांग शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, घातक विषाणु कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए इन शहरों पर परिवहन प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे चार करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. शंघाई डिज्नीलैंड को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इससे परेशानी हो सकती है, पर ये बेहद जरूरी है।
चीन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाला समारोह रद्द कर दिया गया है।

फ्रांस में 3 लोगों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि

फ्रांस में 3 लोगों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यक्ति को पेरिस में, जबकि दूसरे को दक्षिण-पश्चिमी शहर बोर्डोक्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने पत्रकारों को बताया कि यूरोप में कोरोना वायरस के इन पहले दो मामलों की पुष्टि हुई है। फ्रांस में और भी मामले सामने आने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक मरीज की उम्र 48 वर्ष है और दो दिन पहले ही वह चीन के वुहान शहर से यात्रा करके लौटा है। इस बीच एग्नेस बुजिन ने दूसरे मरीज के बारे में किसी भी तरह की सूचना से इंकार किया।

अमेरिका में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि

अमेरिका में दो मामले सामने आए है, महिला ने हाल ही में वुहान की यात्रा की थी। महिला अब अस्पताल में भर्ती है। यूएस में वायरस की पुष्टि करने वाला पहला रोगी एक व्यक्ति था, जिसने वुहान की यात्रा की और 15 जनवरी को वाशिंगटन में अपने घर लौट था.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के 14 नकारात्मक परिणाम आए

ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोनावायरस के लिए किए गए परीक्षण में कुल 14 लोगों के नकारात्मक परिणाम आए है। ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि देश की जनता के लिए फिलहाल जोखिम कम बना हुआ है। लेकिन देश में अभी भी कुछ मामले हो सकते हैं। क्योंकि अभी और भी परीक्षण चल रहे हैं।

Death toll due to corona virus in China reaches 41

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी