` चुनावी वादे पूरे करने में हाथ खींच रही है सरकार-बादल

चुनावी वादे पूरे करने में हाथ खींच रही है सरकार-बादल

Government-Badal is pulling hand in fulfilling election promises share via Whatsapp

-बादल बोले कांग्रेस की सभी घोषणाएं महज एक स्टंट
इंडिया न्यूज सेंटर, धनौला।
कर्ज माफी और हर घर  नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव मैनीफैस्टो में सूबे के लोगों के साथ किए वादे पूरे करना तो दूर की बात बल्कि शिरोमणि अकाली दल  सरकार समय सूबे में शुरू की गई लोक भलाई स्कीमों को भी सही ढंग के साथ लागू नहीं किया जा रहा। उक्त विचार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुद्वारा गुरूसर साहिब में मीडिया के साथ बातचीत दौरान व्यक्त किए। बादल ने कहा कि अकाली सरकार द्वारा  पिछले 10 सालों के कार्यकाल  दौरान सूबे में बिजली, सड़कें, सेहत, शिक्षा और यातायात के क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास करवाया गया था परंतु मौजूदा  सरकार  आत्महत्याएं और नशे बंद करवाने की जगह पहले से चल रही लोक भलाई स्कीमों को बंद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा चुनाव से पहले लोगों से किए वादे चुनावी स्टंट करार दिया।
 इस मौके गुरुद्वारा गुरुसर साहिब धनौला के मुख्य प्रबंधक बाबा टेक सिंह धनौला और गुरजीत सिंह सरपंच, गुरदीप सिंह, एडवोकेट गुरविन्दर सिंह, रणजोध सिंह, सरपंच दर्शन सिंह, जगसीर सिंह राजे, कुलदीप सिंह राजे, गुरचरन सिंह कुबड़े, मिट्ठू सिंह सरपंच आदि मौजूद थे।

Government-Badal is pulling hand in fulfilling election promises

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post