` छत्तीसगढ़ में बस व ट्रैक्टर में भिड़ंत, 5 की मौत, 10 गंभीर

छत्तीसगढ़ में बस व ट्रैक्टर में भिड़ंत, 5 की मौत, 10 गंभीर

In Chhattisgarh, bus and tractor collided, 5 deaths, 10 serious share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, रायपुर: रायपुर-गरियाबंद हाइवे पर श्यामनगर-बरौंडा के बीच रविवार रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर के हुक में बस का एक तरफ का हिस्सा फंस जाने से हुए हादसे में एक ही परिवार की 2 बच्ची और 3 महिलाओं की मौत हो गई और 24 यात्री घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया। 14 का इलाज राजिम अस्पताल में किया जा रहा है। राजिम टीआई पीपी सिंह ने बताया, तर्रा कोपरा गांव में छठी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रायपुर के माना बस्ती में रहने वाले पटेल परिवार के 30-35 लोग रविवार सुबह रवाना हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम को ये लोग शिवम ट्रेवल्स की बस से लौट रहे थे। इस बीच साहू कृषि फार्म भेंड्री का ट्रेक्टर को ओवरेटक करने के दौरान बस का एक हिस्सा उसके हुक में उलझ गया, जिससे बस का वह हिस्सा उखड़ गया और असंतुलित बस से कुछ यात्री गिरकर ट्रैक्टर के चक्के की चपेट में आ गए। राजिम पुलिस के मुताबिक, माना बस्ती निवासी मिनी बस ड्राइवर काफी तेजी से बस चला रहा था।

In Chhattisgarh, bus and tractor collided, 5 deaths, 10 serious

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post