` छन्नू लाल की किस्मत को क्या कहेंगे आप

छन्नू लाल की किस्मत को क्या कहेंगे आप

what u say about channu lal luck share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रोचक मामला सामने आया है। मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर गांव का है। सिंग्रामपुर निवासी बाबूलाल शुक्ला के बेटे दिव्यांग छन्नू लाल शुक्ला की शादी नहीं हो पा रही थी। बाबूलाल ने एक दलाल को पैसे देकर एक युवती को डेढ़ लाख रुपये में खरीदा और फिर अपने बेटे की कोर्ट मैरिज करवा दी। शादी के अगले ही दिन नवविवाहिता ने अपने पति से घर का सामान खरीदने की इच्छा जताई। दूल्हा-दुल्हन दोनों शॉपिंग के लिए बाजार निकल पड़े। बाजार पहुंचने पर दुल्हन ने बाथरूम जाने की बात कही और फिर वहां से भाग खड़ी हुई। इसके बाद वह दूर खड़ी एक बस में जा बैठी, लेकिन जैसे ही बस आगे बढ़ी, पीडि़त दूल्हा छन्नू लाल बस के आगे खड़ा हो गया। दुल्हन ने फिर जल्दबाजी दिखाई और बस से उतरकर भागने लगी, लेकिन छन्नू लाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया। छन्नू की आवाज सुनकर जानकारों ने युवती को पकड़ लिया। छन्नू लाल जहां युवती को अपनी पत्नी कह रहा है, वहीं युवती इससे इनकार कर रही है। फिलहाल युवती को छतरपुर स्थित महिला संरक्षण केंद्र भिजवा दिया है।

what u say about channu lal luck

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post