इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने प्रदेश में तीस वर्ष से ज्यादा आयु वाले हर व्यक्ति की मुफ्त वार्षिक रोकथाम स्वास्थ्य जांच की तैयारी पूरी कर ली है। योजना के तहत पंजाब में तीस वर्ष से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति की अनीमिया, हाईपरटेंशन, शूगर, गुर्दे व जिगर की बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार के सलाहकार हेल्थ डा. केके तलवाड़ व स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ पीजीआई चंडीगढ़ के एचओडी डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी गठित की गई थी। यह खुलासा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव विनी महाजन ने किया। उन्होंने कहा कि इन रोगों की जल्दी पहचान करके काबू पाया जा सकता है। विनी महाजन ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत ब्लड प्रैशर, हीमोगलोबिन, ब्लड शूगर, गुर्दे और जिगर की कार्यप्रणाली के टेस्ट फ्री किए जाएंगे। इस मुफ्त वार्षिक रोकथाम स्वास्थ्य जांच प्रोग्राम की शुरुआत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कम्यूनिटी हेल्थ सैंटर, चमकौर साहिब, जिला रोपड़ में 6 दिसंबर को करेंगे।