इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसी। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने 6 साल के बच्चे के पेट से ऑपरेशन कर 6 साल का अविकसित भ्रूण निकाला है। दिलचस्प बता ये है कि बच्चे के पेट में अविकसित भ्रूण उसके पिता के स्पर्म से बना था, जो उसका जुड़वां भाई था। बच्चे पेट के अंदर 6 सालों से ये अविकसित भ्रूण डेवलप हो रहा था, जो उसी का ट्वीन्स (जुड़वां) था। अविकसित भ्रूण का सिर, ब्रेन, रीढ़ की हड्डी, स्पाइन और हाथ पांव का स्ट्रक्चर विकसित हो रहा था। हालांकि, ये कभी स्वस्थ जन्म नहीं लेता। टीम में शामिल डॉ. अलोक भारद्वाज ने बताया कि दो बच्चे एक साथ मां के गर्भ में थे। एक बच्चे का विकास हुआ। वहीं, दूसरा भ्रूण उस विकसित जन्म लिए बच्चे के पेट में चला गया और धीरे-धीरे विकसित होने लगा। सीधे तौर पर कहा जाए तो उसका जुड़वां भाई उसके पेट में चला गया।