न्यूयॉर्क: आज कल रोते हुए बच्चे को स्मार्टफोन देकर चुप कराना सबसे आसान तरीका है लेकिन अपने बच्चों को चुप कराने के लिए स्मार्टफोन देना सही नहीं है। अमेरिकी बाल रोग अकादमी के दिशा-निर्देश अनुसार, डिजिटल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों की नींद की गुणवत्ता, बच्चे के विकास और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। शोधकर्ताओं का कहना है कि डिजिटल मीडिया उपकरण का इस्तेमाल करना सुखदायक होता है, पर माता-पिता को बच्चों को शांत कराने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस तरह के उपकरणों का इस्तेमाल बच्चों की भावनाओं को नियंत्रित करने की क्षमता को सीमित कर सकता है। शुरुआती बचपन तेजी से दिमाग के विकास का समय होता है। जब बच्चों की खेलने, सोने और अपने भावनाओं को संभालने और संबंध बनाने की जरूरत के लिए समय की जरूरत होती है। ऐसे में स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल इन गतिविधियों में रुकावट पैदा करता है।