इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हालांकि इस ट्रेलर में केवल साउंड चल रहा है लेकिन ट्रेलर में दिखाई दे रहा वीडियो फिल्म के बारे में जानकारी देने के लिए काफी है। जी हां अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर एक जासूस बने हंै जो कि अपने पिता की तलाश में निकल पड़ता है। इस ट्रेलर में रणबीर अपने क्यूट लुक से सबको दीवाना कर देंगे और अपनी मस्ती से सबको हंसा हंसा कर लोट पोट कर देंगे। इसके साथ ही उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी उनका इस मस्ती में साथ देते हुए नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक प्यार क्यूट रणबीर और कैटरीना की याद दिलाती है। ट्रेलर देखकर आपको फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की भी याद आ जाएगी। इस फिल्म में गोविंदा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।