इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का फस्र्ट लुक सामने आ गया है। इसे यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस फोटो में रणबीर कपूर और कुछ युवाओं को मस्तीभरे माहौल में दिखाया गया है और रणबीर एक अलग ही अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। मगर इस तस्वीर से कन्फ्यूजन हो रही है कि डांस करते वक्त रणबीर का पैर छुप गया है या फिर वह फिल्म में दिव्यांग का किरदार निभा रहे हैं। जैसा कि फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि यह फिल्म जासूसी पर हो सकती है और रणबीर का यह लुक उनके जासूसी किरदार का एक हिस्सा हो। जिस वक्त फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी खबरें थीं कि यह 27 नवंबर 2015 को रिलीज होगी, लेकिन कलाकारों के व्यस्त होने की वजह से अब यह फिल्म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप भी हो चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की केमेस्ट्री इस बार परदे पर कैसी दिखाई देती है।