` जडेजा, अश्विन ने कसा इंग्लैंड पर शिकंजा

जडेजा, अश्विन ने कसा इंग्लैंड पर शिकंजा

team india in a solid postition in test match share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मोहाली: टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा (90) की सर्वश्रेष्ठ पारी और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के तीन झटकों से भारत ने इंग्लैंड पर तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन शिकंजा कस दिया है। भारत से पहली पारी में 134 रन से पिछड़े इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने चार विकेट मात्र 78 रन पर गंवा दिए। अश्विन ने इन चार विकेटों में से तीन विकेट झटके जबकि एक अन्य विकेट दूसरे आफ स्पिनर जयंत यादव ने लिया। इंग्लैंड अभी भारत की बढ़त से 56 रन पीछे हैं और उसके छह विकेट बाकी है। इंग्लैंड पर इस टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है। मैच के तीसरे दिन जडेजा और अश्विन (72) ने सातवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। जडेजा ने फिर जयंत यादव (55) के साथ आठवें विकेट के लिये अस्सी रन जोड़े।  

team india in a solid postition in test match

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post