` जडेजा व अश्विन ने छक्कों से लिखा इतिहास

जडेजा व अश्विन ने छक्कों से लिखा इतिहास

Jadeja and Ashwin wrote history with sixes share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बंगलूरू टेस्ट में 75 रनों से करारी मात दी। इस जीत में टीम इडिंया के लिए दोनों स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भूमिका अहम रही। पहली पारी में जडेजा ने 6 और अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में अश्विन के खाते में 6 और जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया। कंगारुओं के खिलाफ दोनों स्पिनरों ने ‘छक्का’ जड़ा और इसका फलस्वरूप दोनों ही गेंदबाज आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। दोनों की मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पहली हो गई है।
गौरतलब है कि इस मैच की 4 पारियों में हर पारी में एक गेंदबाज ने 6 या अधिक विकेट चटकाया। अश्विन और जडेजा के अलावा नाथन लायन ने पहली पारी में 8 और जोश हेजलवुड ने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए।इससे पहले 2008 में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन संयुक्त रूप से गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर काबित रहे हैं। यह पहली बार है कि दो स्पिनर पहले पायदान पर काबिज हैं। इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट इतिहास में सबसे 25 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी पूरा किया।

Jadeja and Ashwin wrote history with sixes

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post