` जनपद में एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर 6 और संस्थाओं को जुर्माने का नोटिस जारी
Latest News


जनपद में एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर 6 और संस्थाओं को जुर्माने का नोटिस जारी

Issue of penalty notice to 6 more organizations for violating NGT rules in the district share via Whatsapp

Issue of penalty notice to 6 more organizations for violating NGT rules in the district


सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः
जिलाधिकारी  ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यवाही की जा रही है ताकि पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा 6 संस्थाओं को क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा की दशा में संबंधित फर्मों के माध्यम से जुर्मानें की राशि वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा जिन 5 संस्थाओं पर 50-50 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है, उसमें  स्वामी/प्रबंधक प्लाॅट नं0 एफ-68 साइट-सी, स्वामी/प्रबंधक प्लाॅट नं0 एफ-70 साइट-सी, स्वामी/प्रबंधक प्लाॅट नं0 आई-138 साइट-सी, स्वामी/प्रबंधक प्लाॅट नं0 आई-93 साइट-सी, स्वामी/प्रबंधक प्लाॅट नं0 आई-140 साइट-सी, औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर ग्रेटर नोएडा सम्मलित है, तथा एक संस्था स्वामी/प्रबंधक प्लाॅट नं0 जे-64 साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर ग्रेटर नोएड़ा को 30 हजार रूपये के जुर्माना का नोटिस जारी किया गया।नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा यह सभी नोटिस संबंधित फर्मों को एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी की रिपोर्ट पर जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि  यदि एक सप्ताह के भीतर संबंधित व्यक्ति एवं फर्मों के माध्यम से  रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है तो उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

Issue of penalty notice to 6 more organizations for violating NGT rules in the district

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी