` जनरल आब्जर्वर एवं जिला प्रशासन की तरफ से लोक सभा मतदान के दौरान किये गए प्रबंधों के बारे में जानकारी लेने के लिए अलग-अलग सैलों का दौरा

जनरल आब्जर्वर एवं जिला प्रशासन की तरफ से लोक सभा मतदान के दौरान किये गए प्रबंधों के बारे में जानकारी लेने के लिए अलग-अलग सैलों का दौरा

GENERAL OBSERVER VISITS VARIOUS CELLS TO HAVE FIRST HAND INFORMATION ABOUT ARRANGEMENTS MADE BY ADMINISTRATION FOR LS POLLS share via Whatsapp

GENERAL OBSERVER VISITS VARIOUS CELLS TO HAVE FIRST HAND INFORMATION ABOUT ARRANGEMENTS MADE BY ADMINISTRATION FOR LS POLLS

·        SAYS ELECTIONS WOULD BE CONDUCTED IN FREE, FAIR AND TRANSPARENT MANNER

मतदान निष्पक्ष,पारदर्शी और शांतमयी ढंग से करवाई जायेंगी

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिला प्रशासन की तरफ से लोक सभा मतदान को निष्पक्ष,शांतमयी और पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए किये गए प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए जालंधर लोक सभा सीट के जनरल आब्जर्वर आई.सैमूअल आनन्द कुमार की तरफ से गठित किये गए अलग -अलग सैलों का दौरा किया गया। जनरल आब्जर्वर जिनके साथ डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा भी थे द्वारा कोर्ट रूम जहाँ नामांकन पत्र प्राप्त किये जा रहे थे का दौरा किया गया। उन्होने जिला प्रशासन की तरफ से अलग अलग उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र भरने से संबन्धित सभी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस के बाद जनरल आब्जर्वर की तरफ से मीडिया सरटीफिकेशन और मोनिटरिंग सैल, शिकायत सैल, सी विज़ल कंट्रोल रूम और अन्य सैलों का दौरा किया गया। एम.सी.एम.सी.सैल में डिप्टी कमिशनर की तरफ से बताया गया कि इस सैल की तरफ से अलग अलग उ6मीदवारों की तरफ से प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिकस मीडिया में दिए जा रहे विज्ञापनों और पैड न्यूज की मोनिटरिंग की जा रही है। शर्मा ने बताया कि समिति की तरफ से न्यूज चैनलों के साथ साथ अखबारों में न्यूज कंटैंट पर भी कडी निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि समिति के लिए विज्ञापनों की सरटीफिकेशन करने के साथ-साथ प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिकस मीडिया में दिए जा रहे विज्ञापनों की निगरानी के साथ-साथसमूचे चुनाव रिकार्ड की संभाल को ज़रूरी बनाया गया है। शिकायत सैल जहाँ मतदान के दौरान शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 और
नेशनल ग्रीवैंसश सर्विस पोर्टल लगाया गया है जहाँ लोक मतदान के दौरान आदर्श चुनाव सहिंता का उल्लंघन या मतदान से संबन्धित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं के बारे में डिप्टी कमिशनर ने बताया कि चुनाव के दौरान प्राप्त शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए इस सैल में ज़रूरत अनुसार स्टाफ तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त सी-विजल एप्प पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे के लिए भी उचित प्रक्रिया को अपनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से लोक सभा मतदान के दौरान किये गए समूचे प्रबंधों पर तशल्ली का प्रगट करते हुए चुनाव आब्जर्वर ने कहा कि इन सैलों में तैनात चुनाव अमले को अपनी ड्यूटी पूरी लगन और दृढ़ता से निभानी चाहिए जिससे चुनाव प्रक्रिया को उचित ढंग से पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

GENERAL OBSERVER VISITS VARIOUS CELLS TO HAVE FIRST HAND INFORMATION ABOUT ARRANGEMENTS MADE BY ADMINISTRATION FOR LS POLLS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post