इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो जल्दी ही एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि इसरो साल 2017 में एक साथ 83 सैटेलाइट लॉन्च करने वाला है। इनमें से 80 सैटेलाइट दूसरे देशों की हैं। सैटेलाइट लॉन्च करने की तारीखों का एलान फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है जनवरी में इसरो 83 सैटेलाइट लॉन्च कर सकता है।
एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश शशिभूषण का कहना है कि सभी 83 उपग्रहों को एक ही कक्षा में स्थापित करना है और इसलिए रॉकेट को स्विच ऑफ और स्विच ऑन करने की जरूरत नहीं होगी। प्रस्तावित मिशन की सबसे बड़ी चिंता सभी उपग्रहों को एक ही कक्षा में छोड़ने तक रॉकेट को एक ही जगह पर टिकाए रखने की होगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड 83 उपग्रहों की लॉन्चिंग के लिए इसरो ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान एक्सएल पीएसएलवी.एक्सएल रॉकेट का इस्तेमाल करेगा। इसरो के लिए एक बार में कई उपग्रहों का प्रक्षेपण कोई नई बात नहीं है क्योंकि यह अतीत में ऐसा कई बार कर चुका है।