` जनवरी में 83 सैटेलाइट लॉन्च कर इसरो बनाएगा विश्व रिकॉर्ड
Latest News


जनवरी में 83 सैटेलाइट लॉन्च कर इसरो बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

ISRO will launch 83 satellites in January, the world record share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी  इसरो जल्दी ही एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि इसरो साल 2017 में एक साथ 83 सैटेलाइट लॉन्च करने वाला है। इनमें से 80 सैटेलाइट दूसरे देशों की हैं। सैटेलाइट लॉन्च करने की तारीखों का एलान फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है जनवरी में इसरो 83 सैटेलाइट लॉन्च कर सकता है।
एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश शशिभूषण का कहना है कि सभी 83 उपग्रहों को एक ही कक्षा में स्थापित करना है और इसलिए रॉकेट को स्विच ऑफ और स्विच ऑन करने की जरूरत नहीं होगी। प्रस्तावित मिशन की सबसे बड़ी चिंता सभी उपग्रहों को एक ही कक्षा में छोड़ने तक रॉकेट को एक ही जगह पर टिकाए रखने की होगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड 83 उपग्रहों की लॉन्चिंग के लिए इसरो ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान एक्सएल पीएसएलवी.एक्सएल रॉकेट का इस्तेमाल करेगा। इसरो के लिए एक बार में कई उपग्रहों का प्रक्षेपण कोई नई बात नहीं है क्योंकि यह अतीत में ऐसा कई बार कर चुका है।

ISRO will launch 83 satellites in January, the world record

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी