` जन वेदना सम्मेलन में राहुल ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक

जन वेदना सम्मेलन में राहुल ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक

Gandhi made a mockery of PM in jan chetna samelan share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जन वेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अपना संबोधन अंग्रेजी में दिया। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है। इतिहास में ऐसा पहली बार है जब भारत को कोई प्रधानमंत्री विदेशों में भारत का मजाक उड़ा रहा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिन्हें योग नहीं आता उन्हें पद्मायन नहीं कर चाहिए। ढाई साल पहले मोदी जी आए और कहा कि मैं देश को साफ करूंगा, उन्होंने झाड़ु पकड़ी और 3-4 दिन चला कर फिर भूल गए। उन्हें लगा कि देश साफ हो गया। नोटबंदी की सभी अर्थशास्त्रियों ने निंदा की, लेकिन इस सरकार के पास अपना होममेड अर्थशास्त्री हैं। इस सरकार के अर्थशास्त्री रामदेव हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम हमेशा यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया, जनता को मालूम है हमने क्या किया। राहुल ने कहा कि देश के लोगों को पता है कि हमारे नेताओं ने इस देश के लिए खून और आंसू बहाए हैं। इस सम्मेलन में राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के अन्य नेता शामिल रहे। कांग्रेस का जन वेदना सम्मेलन नोटबंदी से देश की जनता को जो परेशानी उठानी पड़ी है, उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया जा रहा है। सम्मेलन में मोदी सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल की विफलताओं पर भी चर्चा भी होगी। मोदी सरकार ने विदेशों से कालाधन लाकर 15 लाख रुपए देने का वायदा किया जो झूठा निकला उस पर भी बात होगी।

Gandhi made a mockery of PM in jan chetna samelan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post