` जब डेटिंग पार्टनर के बीच हो उम्र का ये फासला
Latest News


जब डेटिंग पार्टनर के बीच हो उम्र का ये फासला

The gap between the age when dating partner share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अक्सर ये देखने में आता है कि लोग ये नहीं समझ पाते कि वो अपने रिश्ते कहां से और कैसे शुरू करें, जब उनके बीच उम्र का काफी फासला हो। अगर उम्र के बीच पांच साल से ज्यादा का अंतर हो, तो ऐसे में पुरूषों को कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि इस रिश्ते को ज्यादा से ज्यादा हेल्दी बनाए रखा जा सके।
1. बहुत हद तक संभव है, कि आपकी अधिक उम्र के कारण आपके ज्ञान और अनुभव ने जिंदगी के विषय में ज्यादा गहरी समझ पैदा की हो लेकिन यहीं पर सबसे ज्यादा गलतियां होने की संभावना भी होती है। इस दौरान आपका व्यवहार बिल्कुल भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे आपके पार्टनर को हीनता का अहसास हो।
2. उम्र में बड़ा होने के चलते आपकी वित्तीय स्थिति भी तुलनात्मक रूप से कुछ अच्छी होगी लेकिन इस पर इतराना आपके रिश्ते के लिए बेहद खराब साबित हो सकता है। कई बार जरूर आप अपने पैसों के दम पर अपना प्रभाव डालने में सफल हो जाते हैं, विशेषकर कॉलेज गोइंग पार्टनर्स के साथ।
3. अगर आप इससे पहले किसी और रिलेशनशिप में रह चुके हैं, तो ये आपकी जिम्मेदारी है, कि आप अपने अतीत से फिर चाहे वो तलाक हो, ब्रेक-अप या लिव-इन रिलेशनशिप हो, अपने पार्टनर को जरूर रूबरू कराएं क्योंकि आपकी स्वीकारोक्ति आपको परिपक्व और सुलझी हुई सोच का इंसान साबित करेगी।
4. अगर आप डेटिंग कर रहे हैं, तो संभव है कि आपको ये लगता हो कि उम्र का फासला कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन वास्तविकता यही है कि इन मामलों में जेनरेशन गैप जैसी जटिल समस्या का सामना करना पड़ता है। आपकी पार्टनर की सोच, उसकी जीवनशैली निश्चित रूप से अगली पीढ़ी की होगी।
5. अगर आपके रिश्ते अब एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गए हैं, तो संभव है कि आप एक साथ आने के लिए आखिरी फैसला लेना चाह रहे हों लेकिन यह भी याद रखना होगा कि आपका पार्टनर उम्र में आपसे कम है। ऐसे में हो सकता है कि एक स्थायी रिश्ते में आने से पहले उसे कुछ और समय की जरूरत हो या इससे पहले वो अपनी इंडिपेंडेंट लाइफ को कुछ और जीने की तमन्ना रखती हों।

The gap between the age when dating partner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी