` जब बाघ के सामने कैमरा पकडक़र खड़े हो गए मोदी

जब बाघ के सामने कैमरा पकडक़र खड़े हो गए मोदी

modi stand front of tiger with camera share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रायपुर में देश की सबसे बड़ी जंगल सफारी का लोकार्पण किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जंगल सफारी की सैर कराई। बाघ के बाड़े के करीब पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी इतने उत्सुक हुए कि उन्होंने एसपीजी के एक अधिकारी को कैमरा लाने के निर्देश दिए। थोड़ी देर में ही मोदी के हाथों में कैमरा आ गया। देखते ही देखते मोदी बाघ के करीब पहुंच गए। कैमरा पकडऩे के बाद मोदी ने कई एंगलों से बाघ की तस्वीरें खींचीं। जितन देर तक  मोदी बाघ के करीब रहे एसपीजी समेत सुरक्षाकर्मियों की निगाहें उन पर गड़ी रही।

modi stand front of tiger with camera

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post