` जब बीजेपी अध्यक्ष ने की अपने दलित सांसद की बेइज्जती

जब बीजेपी अध्यक्ष ने की अपने दलित सांसद की बेइज्जती

POLITICS share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, लखनऊ । बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट के सांसद छोटेलाल खरवार की मंच पर ही बेइज्जती करवा दी। सोनभद्र में बीजेपी के कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य और संगठन मंत्री सुनील बंसल और कई नेताओं के सामने छोटेलाल खरवार को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गई। बेचारे खरवार हाथ बाँधे काफी देर तक ताबेदार की तरह खड़े रहे। भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा तक केशव प्रसाद मौर्य के बगल में तनकर बैठे रहे लेकिन किसी ने सांसद छोटेलाल खरवार से बैठने के लिए नहीं पूछा, जबकि छोटे-छोटे कार्यकर्ता भी कुर्सी पर कब्जा किए बैठे थे। केशव प्रसाद मौर्य के पहली बार सोनभद्र आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत तो ज़ोरदार किया लेकिन रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार का अच्छा खासा अपमान हो गया। श्री खरवार के समर्थक भी बेहद उपेक्षित और नाराज दिख रहे हैं। भाजपा और आरएसएस तो वैसे भी ब्राह्मण और बनिया की पार्टी कही जाती है, लेकिन अब वोटों की खातिर वो पिछड़ों और दलितों को लुभाने के लिए कोशिश कर रही है। सोनभद्र और रॉबर्ट्सगंज में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की बड़ी संख्या है जो 2014 के लोकसभा चुनावों में तो मोदी लहर में बह गए थे, लेकिन अब उनका रुझान भाजपा से अलग हो रहा है। यही कारण है कि भाजपा भी इलाके में दलितों के वोट लुभाने के लिए ज्यादा कोशिश नहीं कर रही है। इसी कारण से केशव प्रसाद मौर्य ने भी रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार को महत्व देना ज़रूरी नहीं समझा। छोटेलाल खरवार की बेइज्जती के पीछे पार्टी की गुटबाजी भी कारण बताई जा रही है। खरवार के विरोधी लोग इलाके की राजनीति में उन्हें किनारे कर देना चाहते हैं। पार्टी के अंदर छोटेलाल खरवार की बेइज्जती को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। भाजपा कार्यकर्ता सुबेंद्र सिंह चंदेल ने इसे अनुसूचित जाति के मतदाताओँ का अपमान बताया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के बड़े नेता अहंकार में डूबे हैं और अब उन्हें दलित कार्यकर्ताओं की ही नहीं, दलित सांसद तक के सम्मान की परवाह नहीं है
POLITICS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post