इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक में एक्टर रणबीर कपूर उनका रोल प्ले करेंगे लेकिन लगता है कि संजय दत्त इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। कुछ दिनों पहले ही संजय दत्त ने अपने घर एक पार्टी रखी जिसमें रणबीर के अलावा संजय दत्त पर बन रही बायोपिक के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी और बाकी लोग भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान संजय दत्त ने पी रखी थी और बातों बातों में उन्होंने रणबीर को बुलाकर कहा, मैं तुम्हें लेकर एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता हूं जिसका नाम होगा लड्डू। इसके बाद हम इमरती, जलेबी और पेड़ा नाम से फिल्में बनाएंगे। हाल ही में मैंने बर्फी देखी। तुम इस तरह की फिल्म कैसे कर सकते हो? पता नहीं उन्होंने (राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा) तुम्हें मेरा रोल प्ले करने के लिए कैसे साइन कर लिया। इतना सुनने की देर थी कि रणबीर और बाकी सभी लोगों को अंदाजा हो गया कि अब कुछ बेहद गलत होने वाला है लेकिन संजय दत्त की रिस्पेक्ट करते हुए रणबीर वहीं खड़े रहे और फिर अचानक संजय दत्त भडक़ गए और कहा कि तुम्हें माचो मैन की तरह दिखना चाहिए और उसी तरह की फिल्में करनी चाहिए। तुम बर्फी जैसी फिल्म कैसे कर सकते हो ? तुम्हें तो बल्कि एक्शन से भरपूर फिल्में करनी चाहिए। तुम्हें लगता है कि अगर मैंने, सलमान और अजय देवगन ने माचो किरदार ना अदा किए होते तो अब तक इस फिल्म इंडस्ट्री में होते ? तुम्हारा लोगों के साथ कोई जुड़ाव नहीं है और ये होना बहुत जरूरी है। संजय दत्त यहीं नही रुके और काफी देर तक रणबीर को लेक्चर देते रहे। माहौल में काफी गर्मी आ गई थी लेकिन इससे पहले कुछ होता संजय दत्त की वाइफ मान्यता वहां आ गईं और सभी को डिनर के लिए कहा, तब जाकर माहौल में थोड़ी नरमी आई।