` जम्मू-कशमीर- आरएसपुरा सेक्टर में BSF को बड़ी कामयाबी, एक आतंकी को मार गिराया
Latest News


जम्मू-कशमीर- आरएसपुरा सेक्टर में BSF को बड़ी कामयाबी, एक आतंकी को मार गिराया

Jammu Kashmir: BSF got big success in R.S Pura Sector. Killed one militant share via Whatsapp

Jammu Kashmir: BSF got big success in R.S Pura Sector. Killed one militant


इंडिया न्यूज सेंटर,जम्मूः जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर के अर्निया क्षेत्र में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोहरे का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। आरएस पुरा सेक्टर के अर्निया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि वीरवार तड़के आरएस पुरा सेक्टर के अर्निया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हलचल दिखाई दी। गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्ध आगे बढ़ता रहा। इस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया। बता दें कि, पाकिस्तान ने बुधवार को एलओसी तथा आईबी पर सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। इस दौरान सांबा जिले में आईबी पर पाक के स्नाइपर शॉट से एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया। भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक की दो चौकियों को धवस्त कर दिया था। सांबा जिले के सीमावर्ती गांव चक सद्दा में बीएसएफ के अग्रिम मोर्चे पर तैनात बीएसएफ जवान आरपी हाजरा (मुर्शिदाबाद, पं. बंगाल) बुधवार शाम पाक रेंजरों के स्नाइपर शॉट से शहीद हो गए। शाम करीब पांच बजे बीएसएफ की 173वीं वाहिनी के जवान चक दुलमा के अग्रिम मोर्चा पर ड्यूटी दे रहे थे। इस बीच पाक रेजरों ने जीरो लाइन के निकट से जवानों पर स्नाइपर शॉट से गोली चलाई, जिसमें बीएसएफ के कांस्टेबल हाजरा के पेट में गोली लग गई। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच मोर्टार के गोले भी दागे जाने की सूचना मिली। प्रशासन ने जिला अस्पताल सांबा एवं एक्सीडेंटल अस्पताल घगवाल के डॉक्टरों को सतर्क रहने को कहा है। पुंछ जिले में मंगलवार देर रात्रि करीब 12:40 बजे पाकिस्तानी सेना की मुजाहिदीन रेजीमेंट ने पुंछ के दिगवार सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी। बुधवार तड़के 3:45 बजे तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही। नूरकोट गांव में कई गोले गिरे, जिससे कुछ घरों की दीवारों पर गोलों के टुकड़े लगने से प्लास्टर में सुराख हो गए। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाक सेना द्वारा दिगवार सेक्टर में करीब-करीब हर दूसरे दिन गोलाबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। शाम लगभग सवा सात बजे बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे जाने लगे। बुधवार सुबह 10:40 बजे पाकिस्तान ने नौशेरा के बाबा खोड़ी क्षेत्र में सात गोले दागे। पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर यह गोलाबारी की। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ ही देर बाद गोलाबारी बंद हो गई।

Jammu Kashmir: BSF got big success in R.S Pura Sector. Killed one militant

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी