` जम्मू कश्मीर-CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवान शहीद

जम्मू कश्मीर-CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवान शहीद

Jammu Kashmir: CRPF and militants encounter still continues, Jawan martyr share via Whatsapp

Jammu Kashmir: CRPF and militants encounter still continues, Jawan martyr


इंडिया न्यूज सेंटर,जम्मूः कशमीर  घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को अपना निशाना बना कर हमला किया है। सोमवार को श्रीनगर के करन नगर में स्थित 23 सीआरपीएफ बटालियान पर दो फिदायीन आतंकियों ने हमला करने की कोशिश की। जिसे गेट पर तैनात संतरी की मुस्तैदी के चलते नाकाम कर दिया गया। आतंकी भाग कर पास की एक इमारत में जाकर छुप गए जहां सीआरपीएफ की ओर से क्विक एेक्शन टीम (QAT) ने मोर्चा संभाला है। बता दें कि QAT सीआरपीएफ के ट्रेंड कमांडो होते हैं जो किसी आतंकी हमले से निपटने या किसी अन्य मुश्किल हालात से निपटने के लिए खास तौर से तैयार किए जाते हैं। हालांकि अभी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस गोलीबारी में एक सीआरपीएफ के जवान के शहीद होने की खबर आरही है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रह है दो फिदायीन आतंकी हाथ में एके-47 राइफल और पीठ पर एक बैग लिए श्रीनगर के 23 सीआरपीएफ के बटालियन के कैंप में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेट पर तैनात संतरी ने आतंकियों को ललकारा और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आतंकी वहां से भाग खड़े हुए और पास की एक इमारत में जाकर छुप गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर जब तलाशी अभियान जारी किया तो खुद को घिरते देख आतंकियों ने फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने फिर करारा जवाब दिया और आतंकियों को उसी इमारत में कैद कर दिया। दोनों ओर से रूक रूक कर गोलीबारी अभी जारी है। मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण श्रीनगर में भारी बर्फबारी हो रही है। बावजूद इसके सीआरपीएफ जवान आतंकियों से मोर्चा संभाले हुए हैं।
गौरतलब है कि कि शनिवार को जैश के तीन फिदायीन आतंकियों ने जम्मू के सुंजवां कैंप पर भी हमला कर दिया था जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

Jammu Kashmir: CRPF and militants encounter still continues, Jawan martyr

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post