इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता रविवार को दिल का दौरा पडऩे के बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वह अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। जया को हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ खबर मिलने के बाद ही अस्पताल के बाहर हजारों समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का समूह अस्पताल के बाहर रात भर रोता रहा। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। जया बीते दो महीने से अस्पताल में भर्ती हैं। अपोलो अस्पताल ने बयान जारी कर जया को दिल का दौरा पडऩे की जानकारी दी। अपोलो हॉस्पिटल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. सुबैया विश्वनाथन ने बताया हार्ट स्पेशलिस्ट्स, पल्मोनोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट्स जया का इलाज कर रहे हैं। अपोलो अस्पताल ने आधी रात बयान जारी कर बताया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की हालत गंभीर है। अस्पताल का मल्टी स्पेशिएलिटी दल ईसीएमओ सहित सभी कोशिशें कर रहा है।