इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: तमिलनाडु की सीएम और एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता को दिल का दौरा पडऩे के बाद जहां उनके हजारों समर्थक उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं वहीं, एक कार्यकर्ता इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई। कडलोर जिले के गांधी नगर में रहने वाले एआईएडीएमके कार्यकर्ता ने बीती रात जया की हालत नाजुक होने की खबर सुनी और उसकी सेहत बिगडऩे लगी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ, सीएम के हजारों समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी रही। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। इस बीच केंद्र ने जयललिता के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम को चेन्नई रवाना किया है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा खुद भी अपोलो के हेड के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं। जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।