` जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मिरोस्लाव क्लोस ने लिया संन्यास

जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मिरोस्लाव क्लोस ने लिया संन्यास

Germany took the retired star footballer Miroslav Klaus share via Whatsapp

बर्लिन: जर्मनी के स्टार फुटबॉलर और विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले मिरोस्लाव क्लोस ने 38 साल की उम्र में संन्यास लेने की घोषणा की। पोलैंड में जन्मे क्लोस ने दो साल पहले मेजबान ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में जर्मनी की 7-1 से जीत के दौरान विश्व कप में रिकॉर्ड 16वां गोल किया था। इसके बाद जर्मनी ने खिताब भी जीता था। अब क्लोस की योजना जर्मनी के कोचिंग स्टाफ से जुडऩे की है। इसके लिए मुख्य कोच जोकिम लोउ ने उनके सामने पेशकश की थी। जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के बयान के अनुसार क्लोस अपना कोचिंग करियर शुरू करने से पहले अभ्यास कार्यक्रम से जुड़ेंगे। क्लोस ने कहा, मैं फिर से जर्मन फुटबॉल के साथ जुडऩे को लेकर खुश हूं। मैंने ब्राजील में खिताब जीतकर अपने बचपन का सपना पूरा किया। इसके साथ ही मैंने व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल की। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं बहुत महत्वकांक्षी हूं, लेकिन मैं स्ट्राइकर हूं और स्ट्राइकर का काम गोल करना होता है। इसलिए मैंने कभी रिकॉर्ड की चिंता नहीं की और हमेशा टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।

Germany took the retired star footballer Miroslav Klaus

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post