इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पांचवां एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए दोनों टीमें जीत के लिए पूरा दम लगा रही हैं। इस मैच की एक और खास बात यह है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। धोनी ने कहा कि वो हर बार अपने पिता के नाम की जर्सी पहनते हैं, लेकिन इस बार खिलाड़ी अपनी मां को याद कर मैदान पर खेलेंगे। ये सबके लिए बेहद ही भावुक लम्हा है। पिछले मैच के मुकाबले इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। धवल कुलकर्णी और हार्दिक पंड्या की जगह जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया है।