` जल सप्लाई और स्वच्छता विभाग ने महिलाओं और बच्चों को साफ पानी संबंधी किया जागरूक

जल सप्लाई और स्वच्छता विभाग ने महिलाओं और बच्चों को साफ पानी संबंधी किया जागरूक

WATER SUPPLY AND SANITATION DEPARTMENT SENSITIZES WOMEN ON CLEAN AND SAFE WATER share via Whatsapp

WATER SUPPLY AND SANITATION DEPARTMENT SENSITIZES WOMEN ON CLEAN AND SAFE WATER

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
गर्भवती महिलाओं, बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं और बच्चों को साफ पीने के पानी के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए जल सप्लाई और स्वच्छता विभाग ने मंगलवार को पोषण अभियान के अधीन खुरला किंगरा गांव में एक जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया है। विभाग के विशेषज्ञों ने जागरूकता अभियान में पानी को उबालने के बाद पीने की बात कही, उन्होनें कहा कि यदि एसा किया जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही बाहर जाते समय अपने साथ उबला हुआ पानी ले जाने को कहा। उन्होंने बताया कि खाना तैयार करने से पहले सब्जियों को साफ पानी से धोना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं और बच्चों को खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोने चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों को नियमित रूप से साफ किया जाना चाहिए और उसको साफ करने के लिए टैंकों में क्लोरीन की गोलियां डालनी चाहिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं को स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियां, फल, दालें, दूध, और पनीर नियमित रूप से खाने के लिए कहा।


WATER SUPPLY AND SANITATION DEPARTMENT SENSITIZES WOMEN ON CLEAN AND SAFE WATER

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post